रात में नहीं आती नींद और होती है परेशानी तो करें ये 3 काम

24 sep 2024

आजकल एक परेशानी बहुत आम है और वो ये है ये लोगों को रात में नींद समय पर नहीं आती है.

Credit:AI

ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगली स्लाइड्स में वो तीन तरीके जानिए जिन्हें अपनाकर आप चैन की नींद हो सकते हैं.

Credit:AI

रोजाना एक निश्चित समय पर सोने और उठने का रूटीन बनाएं. इससे शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक सही हो जाएगी और सोने की आदत नियमित हो जाएगी.

Credit:AI

सोने से पहले कैफीन या भारी भोजन से बचें.

Credit:AI

सोने से पहले ध्यान, गहरी सांस लेने की तकनीक, या योग करें. इससे दिमाग शांत होता है और तनाव कम होता है, जिससे नींद जल्दी आने में मदद मिलती है.

Credit:AI

सोने से कम से कम 1 घंटे पहले मोबाइल, लैपटॉप और टीवी से दूरी बनाएं. इनसे निकलने वाली नीली रोशनी नींद के हार्मोन मेलाटोनिन को प्रभावित करती है, जिससे नींद आने में दिक्कत हो सकती है.

Credit:AI

इन आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से नींद की समस्या में सुधार हो सकता है।

Credit:AI