24 Aug 2025
26 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी. इसे लेकर महिलाएं शॉपिंग करना शुरु कर चुकी हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप पहली बार तीज सेलिब्रेट करने वाली हैं लेकिन आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं तो श्वेता तिवारी के साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
हरियाली तीज के लिए इस तरह की ग्रीन साड़ी आपको एक परफेक्ट लुक दे सकती है. इसके साथ आप मेकअप और अच्छी हेयरस्टाइल बना सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इसके साथ ही आप इस तरह की रेड साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. नई नवेली शादीशुदा लड़कियों के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट हो सकती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
हरियाली तीज के लिए इस तरह की येलो साड़ी भी आपको एक शानदार लुक दे सकती है. इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज और थोड़ा हैवी मेकअप कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
तीज त्योहार के दिन श्वेता तिवारी की ये साड़ी भी आपको सबसे हटकर लुक दे सकती है. इसके साथ आप बैकलेस ब्लाउज, चूड़ी, बिंदी मेकअप करके शानदार लुक पा सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा