महंगे बिजली बिल से लगता है डर तो घर में लगाएं आएं सोलर AC

21 may 2025

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और अधिकतर लोग राहत पाने के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन AC चलाने से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है.

Credit:AI

अगर आप भारी भरकम बिजली बिल से बचना चाहते हैं तो आप घर में सोलर AC लगवा सकते हैं.

Credit:AI

सोलर एसी एक हाइब्रिड एसी होता है जो सोलर पैनल की मदद से काम करता है.सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करते हैं, जिससे यह एसी चलता है.

Credit:AI

हाइब्रिड एसी दिन के समय सोलर एनर्जी से काम करता है और रात के समय सामान्य बिजली सप्लाई से. इस तरह यह एसी AC और DC दोनों सपोर्ट करता है, जिससे आप हर मौसम और हर समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit:AI

एसी के साथ सोलर पैनल सिस्टम की कीमत लगभग 1 लाख रुपये तक हो सकती है. अगर आप केवल 1.5 टन का एसी यूनिट खरीदते हैं, तो इसकी कीमत करीब 32,000 से 35,000 रुपये के बीच होती है.

Credit:AI

सोलर एसी सिस्टम में बैटरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे रात के समय भी सोलर से बिजली ली जा सकती है. हालांकि, 1 टन एसी के लिए बड़ी और महंगी बैटरियां लगती हैं, जिससे सेटअप महंगा हो सकता है.

Credit:AI

सोलर एसी में इस्तेमाल होने वाले पैनल्स को नियमित रूप से साफ करना जरूरी है. पैनल पर धूल और मिट्टी जमने से बिजली उत्पादन कम हो सकता है.

Credit:AI