डल पड़ गई है चेहरे की स्किन तो ऐसे यूज करें दही का फेसपैक

28 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

अगर आपकी स्किन बेजान, रूखी और डल दिखने लगी है तो महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घर में मौजूद दही आपकी त्वचा को फिर से निखार सकता है.

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है और चेहरे को नैचुरल ग्लो देता है.

ऐसे में आप दही का इस्तेमाल फेसपैक की तरह चेहरे पर कर सकते हैं.

दही का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच दही में 1/4 चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाबजल एड कर लें.

अब सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और साफ चेहरे पर लगाएं फिर 20-25 मिनट तक सूखने दें.

फिर इसे ठंडे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं. हफ्ते में 2-3 बार आप इसे चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं.