वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कैसे करें

21 Jan 2025

प्रेमानंद महाराज आध्यात्मिक जगत का एक ऐसा नाम हैं जिन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा

महाराज जी के सत्संग और भक्ति प्रवचन करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं. सोशल मीडिया से लेकर आश्रम तक महाराज का प्रभाव हर जगह महसूस किया जा सकता है.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा

प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे, क्रिकेट खिलाड़ी और अनेक नामी हस्तियां पहुंचती हैं. अगर आप भी उनके दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए खास प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा

महाराज जी रोजाना अपने निवास स्थान से आश्रम पैदल चल कर यहां आते हैं. प्रेमानंद महाराज का आश्रम इस्कॉन मंदिर के पास परिक्रमा रोड पर भक्तिवेदनता हॉस्पिटल के ठीक सामने है. हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाराज उनके दर्शन के लिए आते हैं.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा

महाराज जी से मिलने के लिए सुबह 9:30 बजे टोकन का वितरण किया जाता है.यह टोकन अगले दिन दर्शन के लिए मान्य होता है. व्यक्तिगत मुलाकात के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा

अगर आप अकेले में महाराज से प्रश्न करना चाहते हैं तो आपको सुबह 6:30 बजे आश्रम पहुंचना होगा. इस दौरान आप लगभग एक घंटे तक महाराज से बातचीत कर सकते हैं.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा

अगर आप प्रेमानंद महाराज के एकांतिक वार्तालाप में शामिल न हो पाएं, तो निराश नहीं हों. इसके बाद उसी दिन आपको 7:30 बजे का टोकन प्रदान किया जाएगा. इससे आप महाराज को प्रणाम कर दर्शन कर सकते हैं.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा

प्रेमानंद महाराज के सत्संग और दर्शन का अनुभव करने के लिए आपको कम से कम दो दिन का समय चाहिए. पहले दिन टोकन प्राप्त करें और अगले दिन दर्शन की प्रक्रिया पूरी करें.

Credit:भजन मार्ग/इंस्टा