स्किन ब्यूटी के लिए ऐसे यूज करें राइस वॉटर

4 Aug 2025

Credit:दीक्षा

हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन कोरियन लड़कियों के जैसी साफ, सुंदर और चमकदार बनी रहे.

लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद भी स्किन डल नजर आती है और चेहरे पर एजिंग के साइन दिखने लगते हैं.

अगर आप सारी कोशिशों को आजमाकर थक चुकी हैं तो राइस वॉटर आपकी स्किन ब्यूटी को फिर से इंहेंस करने में आपकी मदद कर सकता है.

चावल का पानी एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाने से स्किन क्लियर और ऑयल फ्री दिखती है.

चावल का पानी पोर्स को टाइट करने और स्किन टोन को बैलेंस करने में बेहद असरदार है. ऐसे में आप रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपकी स्किन सुंदर दिखनी शुरु हो जाएगी.

वहीं अगर आपकी स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है तो राइस वॉटर को चेरहे पर दिनभर में 2-3 बार स्प्रे कर सकती है. यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है.

चावल का पानी स्किन में कोलेजन को बढ़ावा देता है जिससे स्किन यंग और टाइट बनी रहती है. यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है और एजिंग प्रोसेस को स्लो करता है.

चावल का पानी तैयार करने के लिए साफ चावल को 1 से 2 घंटे के लिए पानी में भिगों दें फिर चावल को छानकर अलग कर लें और बचे हुए पानी में हल्का सा रोज वॉटर एड करके एक स्प्रे बॉटर में रख दें.