सर्दियों में ड्राई स्किन की ऐसे करें मरम्मत

4 Nov 2025

Credit:दीक्षा

सर्दियों का मौसम आते ही स्किन रूखी, बेजान और खुरदूरी नजर आने लगती है.

इस मौसम में स्किन का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ जाता है जिससे चेहरे का ग्लो कम हो जाता है.

ऐसे में ना सिर्फ ड्राई स्किन बल्कि हर किसी को अपनी त्वचा की खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.

यहां हम आपको कुछ खास टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों में भी ड्राई स्किन की मरम्मत कर सकते हैं.

दिन की शुरूआत हमेशा हल्के और माइल्ड क्लींजर से करें. इसमें बहुत ज्यादा केमिकल या हार्श फेसवॉश से बचें.

फेसवॉश के बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें. इससे चेहरा लंबे समय तक सॉफ्ट और ग्लोइंग बना रहता है.

टोनर के बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें.  ड्राई स्किन के लिए ऐसे मॉइस्चराइजर चुनें जिसमें एलोवेरा, हायल्यूरोनिक एसिड, शिया बटर या नारियल तेल हो. दिन में 2 से 3 बार हल्का मॉइस्चराइजर लगाना स्किन को नरम और ग्लोइंग रखेगा.

इसके साथ ही सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.यह आपकी स्किन को ना सिर्फ टैनिंग बल्कि झुर्रियों और रूखेपन से भी बचाता है.

डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है. आप घर पर ही नेचुरल स्क्रब बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

रात में सोने से पहले भी चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें फिर अच्छे से मॉइस्चराइज करके सोएं.इससे चेहरे की कमी लॉक रहती है.