भारत में एक शादीशुदा महिला कितना सोना रख सकती है अपने पास?

25 sep 2024

महिलाओं खासकर शादीशुदा लड़कियों को सोने और सोने के गहनों से खासा प्यार होता है. वो अक्सर मनुहार करती हैं कि उन्हें गहने चाहिए.

Credit:AI

पर क्या कभी सोचा है कि भारत में एक शादीशुदा महिला अपने पास कितना सोना रख सकती है?

Credit:AI

सोना रखने की एक लिमिट है. अगर कोई शादीशुदा औरत ऐसा सोचती है कि अनलिमिटेड गहने बनवा सकती है, तो ऐसा है नहीं.

Credit:AI

असल में भारतीय टैक्स कानूनों के तहत एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम तक सोना रख सकती है.

Credit:AI

अविवाहित महिलाओं की बात करें, तो वो अपने पास 250 ग्राम तक सोना रख सकती हैं.

Credit:AI

पुरुष शादीशुदा हो या कुंवारा, वह सिर्फ 100 ग्राम तक सोना बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के रख सकता है.

Credit:AI

अगर तय लिमिट से अधिक सोना रखा मिलता है, तो उसके लिए डॉक्युमेंटेशन तो पेश करना होगा, साथ ही टैक्स भी अदा करना होगा.

Credit:AI

अगर खुदा न खास्ता घर में कभी रेड पड़ती है, तो तय सीमा से अधिक सोना या तो सीज कर दिया जाएगा या उसपर टैक्स देना पड़ेगा.

Credit:AI

इसके अलावा तय सीमा से अधिक सोना रखने पर आपको टैक्स रिटर्न में इसकी जानकारी देनी होगी वरना टैक्स कानूनों का सामना करना पड़ेगा.

Credit:AI