महिलाओं खासकर शादीशुदा लड़कियों को सोने और सोने के गहनों से खासा प्यार होता है. वो अक्सर मनुहार करती हैं कि उन्हें गहने चाहिए.
Credit:AI
पर क्या कभी सोचा है कि भारत में एक शादीशुदा महिला अपने पास कितना सोना रख सकती है?
Credit:AI
सोना रखने की एक लिमिट है. अगर कोई शादीशुदा औरत ऐसा सोचती है कि अनलिमिटेड गहने बनवा सकती है, तो ऐसा है नहीं.
Credit:AI
असल में भारतीय टैक्स कानूनों के तहत एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम तक सोना रख सकती है.
Credit:AI
अविवाहित महिलाओं की बात करें, तो वो अपने पास 250 ग्राम तक सोना रख सकती हैं.
Credit:AI
पुरुष शादीशुदा हो या कुंवारा, वह सिर्फ 100 ग्राम तक सोना बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के रख सकता है.
Credit:AI
अगर तय लिमिट से अधिक सोना रखा मिलता है, तो उसके लिए डॉक्युमेंटेशन तो पेश करना होगा, साथ ही टैक्स भी अदा करना होगा.
Credit:AI
अगर खुदा न खास्ता घर में कभी रेड पड़ती है, तो तय सीमा से अधिक सोना या तो सीज कर दिया जाएगा या उसपर टैक्स देना पड़ेगा.
Credit:AI
इसके अलावा तय सीमा से अधिक सोना रखने पर आपको टैक्स रिटर्न में इसकी जानकारी देनी होगी वरना टैक्स कानूनों का सामना करना पड़ेगा.
Credit:AI