होली का रंग बालों को कर सकता है डैमेज, ऐसे करें बचाव!

25 March 2024

 होली में इस्तेमाल होने वाला केमिकल से भरपूर रंग बालों को रूखा, बेजान और डैमेज कर सकते हैं.

Credit: AI

इन तरीकों को अपनाकर आप अपने बालों का बचाव कर सकते हैं.

Credit: AI

होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल लगाएं। तेल रंगों को बालों में चिपकने से रोकने में मदद करता है.

Credit: AI

होली खेलते समय बालों को बांधकर रखें. खुले बालों में होली खेलने से बालों के डैमेज होने के चांसेज बढ़ जाते हैं, तो इससे बचने के लिए बन या ब्रेड बना लें.

Credit: AI

रंग खेलने के बाद बालों को कभी भी गर्म नहीं, बल्कि ठंडे पानी से धोएं. ठंडे पानी से बालों के नेचुरल ऑयल्स को नुकसान नहीं होता और रंग भी आसानी से निकल जाता है.

Credit: AI

होली खेलते समय स्कार्फ या टोपी पहनें. यह आपके बालों को रंगों से बचाने में मदद करेगा.

Credit: AI

होली खेलने के बाद अपने बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करें. कंडीशनर आपके बालों को मॉइस्चराइज करने और उन्हें नरम बनाने में मदद करेगा.

Credit: AI