सहजन या मोरिंगा की सब्जी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसकी फली के अलावा इसके फूल और पत्तियों में भी ढेर सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं.
Credit:AI
आज हम आपको बताएंगे कि गमले में मोरिंगा का पौधा कैसे उगाया जा सकता है.
Credit:AI
मोरिंगा का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े आकार का गमला लें और उसमें गोबर की खाद और मिट्टी को मिक्स करके भर दें.
Credit:AI
अगर कटिंग से मोरिंगा का पौधा उगाना है तो टहनी को गमले में लगा दें. वहीं बीज से उगाने के लिए सहजन के बीज को 2 से 3 इंच की गहराई से गमले में डाल दें.
Credit:AI
मोरिंगा के पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें और इसे ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.
Credit:AI
मोरिंगा के पौधे में लगभग 90 दिनों के बाद फूल आना शुरू हो जाएंगे. इसके अलावा पौधे में हर महीने गोबर की खाद डालें.
Credit:AI
मोरिंगा के पौधे में कीट लगने पर रासायनिक कीटनाशक की जगह नीम के तेल का छिड़काव करें.
Credit:AI
सही तरीके से देखभाल करने पर सहजन के पौधे में लगभग 160-170 दिनों में फली आना शुरू हो जाएंगी. उसके बाद आप फली को तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit:AI