साड़ी हो या लहंगा किसी भी एथनिक वियर का पूरा लुक ब्लाउज के डिजाइन पर निर्भर करता .
पुराने और बोरिंग ब्लाउज की जगह अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन चुनती हैं तो आपका ट्रेडिशनल लुक भी मॉडर्न और ग्लैमरस दिख सकता है.
इस फेस्टिव सीजन या पार्टी के लिए अपने एथनिक लुक को खास बनाने के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स को जरूर ट्राई करें.
अगर आप ट्रेडिशनल लुक को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो दिशा पाटनी के ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं.
दिशा का डीप नेक ब्लाउज लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है. इसे साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकते हैं. इस डिजाइन में नाजुक एंब्रॉयडरी या सीक्विन वर्क इसे और खूबसूरत बनाते हैं.
बैकलेस ब्लाउज दिशा की सिग्नेचर स्टाइल है. यह डिजाइन कॉकटेल पार्टी या शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट है. इसमें स्ट्रैपी बैक या डोरी वाले ब्लाउज ज्यादा ट्रेंड में हैं.
दिशा के हॉल्टर नेक ब्लाउज लुक को आप किसी भी मॉडर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. यह डिजाइन बोल्ड और एलीगेंट दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
ट्रांसपेरेंट या शीयर फैब्रिक ब्लाउज दिशा की फैशन सेंस को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है. इसे साड़ी या गाउन के साथ पहनकर आप भी सटीक ग्लैम लुक पा सकती हैं.
कटआउट डिजाइन दिशा के फेवरेट हैं. ये डिजाइन आपकी ट्रेडिशनल वियर को मॉडर्न ट्विस्ट देता है और किसी भी फंक्शन में आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद करता है.