गर्दन, कोहनी और घुटने के कालेपन से मिनटों में ऐसे पाएं छुटकारा

16 July 2024

अच्छे से देखभाल ना करने से हमारी त्वचा के कई हिस्सों का रंग बदल जाता है, जिसकी वजह से हम अपनी पसंदीदा ड्रेस को नहीं पहन पाते हैं.

Credit:AI

ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप दोबारा से अपनी सुंदर त्वचा को हासिल कर पाएंगे.

Credit:AI

1. नींबू को दो हिस्सों में काटें और उसपर चीनी लगाएं. फिर, इसे घुटनों और कोहनियों पर हल्के हाथ से रगड़ें. इससे डेड स्किन हट जाएगी और त्वचा का रंग साफ होगा.

Credit:AI

2. दही और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को घुटनों और कोहनियों पर 20 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे त्वचा का रंग निखरता है.

Credit:AI

3. बेसन और दूध का मिश्रण भी कालेपन को दूर करता है. दोनों को मिलाकर उबटन बना लें और इसे काले हिस्सों पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर हटा लें.

Credit:AI

4. रात में सोने से पहले बादाम के तेल से कालेपन वाले हिस्सों पर 10 मिनट तक मालिश करें. इससे त्वचा को नमी मिलेगी और धीरे-धीरे कालापन हट जाएगा.

Credit:AI