साफ, स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन हर किसी की चाहत होती है. लेकिन रोजमर्रा की लापरवाही इसे नुकसान पहुंचा सकती है.
अगर आप बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट और महंगे पार्लर ट्रीटमेंट के बिना अपनी त्वचा की देखभाल करना चाहती हैं तो हम कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
बाहर से घर आने के बाद चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है. आप इसके लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं.
कॉटन बॉल की मदद से दूध को चेहरे पर लगाएं. 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. यह एक बेहतरीन क्लींजर का काम करता है.चेहरा साफ करने के बाद हमेशा एक हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
त्वचा के ग्लो को बढ़ाने के लिए आप गुलाब जल और नींबू के रस का मिश्रण इस्तेमाल कर सकती हैं. नींबू में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को निखारने में मदद करते हैं.
दो चम्मच गुलाब जल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें.
त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए शहद का यूज करें. चेहरे पर शहद लगाने के 10 से 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. यह आपकी त्वचा को नमी देता है और उसका रूखापन दूर करता है.
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गंदगी को साफ करती है और अतिरिक्त तेल सोखती है जिससे त्वचा फ्रेश और बेदाग दिखती है.
एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है जिससे वह साफ और मुलायम रहती है.
चेहरे पर चमक लाने और सफाई के लिए नारियल तेल भी एक किफायती और कारगर तरीका है.