विंटर्स में अपनाएं ये स्किनकेयर रूटीन, डल स्किन भी करेगी ग्लो

12 November 2025

Credit: निष्ठा 

सर्दियों में स्किन अक्सर ड्राय, थकी हुई और डल दिखती है. ठंडी हवा और हीटिंग की वजह से नमी कम हो जाती है, जिससे ग्लो खत्म हो जाता है. ऐसे में सही स्किनकेयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी है जो स्किन को हाइड्रेटेड, फ्रेश और नैचुरली ग्लोइंग बनाए.

ठंड के मौसम में स्किन अक्सर ड्राय और खुरदरी हो जाती है, इसलिए भारी फेस वॉश से बचें. हल्के, मॉइस्चराइजिंग क्लींजर से चेहरा धीरे-धीरे साफ करें. क्रीम-बेस्ड या हाइड्रेटिंग फोम क्लीनजर स्किन को साफ करने के साथ-साथ नमी भी बनाए रखते हैं.

टोनर स्किन को रिफ्रेश करता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है. विंटर में हाइड्रेटिंग टोनर जैसे कि हयालूरोनिक एसिड, एलोवेरा या ग्रीन टी बेस्ड टोनर इस्तेमाल करें. यह डल और थकी हुई स्किन में निखार लाने में मदद करता है.

सुबह के समय विटामिन C या हाइड्रेटिंग सीरम लगाना स्किन को तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है. अगर आपकी स्किन बहुत ड्राय है तो हयालूरोनिक एसिड वाला सीरम शामिल करें. यह स्किन की टोन को ब्राइट करता है और स्किन टेक्सचर को स्मूद बनाता है.

विंटर में स्किन जल्दी ड्राय हो जाती है, इसलिए मोटा और पोषण देने वाला मॉइस्चराइजर जरूरी है. शिया बटर, सेरामाइड्स या ग्लिसरीन बेस्ड क्रीम स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखती है. रोजाना मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है और ग्लो आता है.

ठंड में भी UV किरणें स्किन को डैमेज कर सकती हैं, इसलिए SPF 30+ वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन हमेशा लगाएं. ड्राय स्किन वाले मॉइस्चराइजिंग SPF का चुनाव कर सकते हैं. यह स्किन को डलनेस और प्रिमैच्योर एजिंग से बचाता है.