सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं जहां सुकून देती हैं, वहीं हमारी त्वचा की नमी भी छीन लेती हैं। ऐसे में स्किन ड्राई, रूखी और डल दिखने लगती है.
लेकिन अगर आप हर सुबह कुछ आसान स्टेप्स के साथ सही मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें, तो आपकी स्किन पूरे सीजन हेल्दी, ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रह सकती है.
सर्दियों में बहुत गर्म पानी से चेहरा धोने से स्किन की नेचुरल ऑयल खत्म हो जाती है. इसके बजाय हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे.
फोमिंग या हार्श क्लींजर की जगह क्रीमी या मॉइस्चर-बेस्ड क्लींजर चुनें. यह स्किन को क्लीन करते हुए उसकी नमी बरकरार रखता है.
सर्दियों में अल्कोहल-फ्री हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें जिसमें रोज वॉटर या हायल्यूरोनिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स हों. इससे स्किन सॉफ्ट और फ्रेश बनी रहती है.
विंटर्स में विटामिन E और हायल्यूरोनिक एसिड वाले सीरम स्किन को डीप हाइड्रेशन देते हैं और डलनेस को दूर करते हैं.
सर्दियों में भी सूरज की किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए SPF युक्त मॉइस्चराइजर लगाएं जो स्किन को पोषण और सन प्रोटेक्शन दोनों दे.
लिप्स जल्दी ड्राई होते हैं, इसलिए हाइड्रेटिंग लिप बाम या वैसलीन लगाएं. चाहें तो रातभर के लिए नमी बढ़ाने वाला लिप मास्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
सुबह स्किनकेयर रूटीन में हल्की फेस मसाज शामिल करें. यह स्किन को नैचुरल ग्लो देता है और फुलावट कम करता है.