हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन कोरियन लड़कियों की तरह हमेशा बेदाग और चमकती हुई नजर आए.
Credit:AI
अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं तो फॉलों करें 7 स्टेप कोरियन स्किन केयर रूटीन जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और हाइड्रेटेड नजर आएगी.
Credit:AI
सुबह-शाम हल्के फेसवॉश से चेहरा साफ करें ताकि गंदगी और डेड स्किन हट सके.
Credit:AI
फेसवॉश के बाद टोनर का इस्तेमाल करें. टोनर स्किन को बैलेंस करता है और पोर्स टाइट करता है.
Credit:AI
रेटिनॉल, विटामिन C या हयालूरोनिक एसिड वाला सीरम स्किन को रिपेयर करता है और फाइन लाइन्स को कम करता है.
Credit:AI
स्किन को अच्छे से हाइड्रेट करें ताकि झुर्रियां और रूखापन दूर रहें.
Credit:AI
SPF 30+ सनस्क्रीन हर दिन लगाएं, भले ही आप घर पर ही हों.
Credit:AI
सोने से पहले नाइट क्रीम लगाएं ताकि स्किन रातभर रिपेयर हो सके.
Credit:AI
इन सबके अलावा दिनभर में भरपूर पानी पिएं और विटामिन्स से भरपूर डाइट लें.
Credit:AI
हफ्ते में एक बार चेहरे का अच्छे से स्क्रब करें और घरेलू फेसपैक का इस्तेमाल करें.
Credit:AI