45 में 30 जैसा दिखने के लिए विंटर में फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स

18 Nov 2025

सर्दियों की ठंडी और शुष्क हवा स्किन की नमी छीन लेती है. इससे त्वचा रूखी, बेजान और खिंची हुई हो जाती है.

सर्दियों में सही देखभाल से आप त्वचा को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ रख सकती हैं.

फोमिंग क्लेंजर की बजाय क्रीम या जेल बेस्ड क्लेंजर चुनें. ये त्वचा की नमी बनाए रखते हैं और ड्राईनेस से बचाते हैं.

चेहरा या शरीर धोने के बाद तुरंत मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि नमी त्वचा में लॉक हो जाए. रात को अतिरिक्त रिच मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें.

हाइड्रेटिंग सीरम, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन को एक के बाद एक लगाएं. ये तीनों स्किन को नमी देने और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

गरम पानी त्वचा के प्राकृतिक तेलों को खत्म करता है, इसलिए गुनगुने पानी से नहाएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहे.

हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएशन करने से डेड स्किन निकलती है और मॉइस्चराइजर की प्रभावशीलता बढ़ती है.

ठंड में होंठ फटने लगते हैं. शिया बटर या विटामिन ई युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें और उन्हें नरम रखें.

सर्दियों में कम पानी पीने की वजह से त्वचा सूखी हो सकती है. इसलिए दिनभर में पर्याप्त पानी लें और विटामिन सी से भरपूर फल व हरी सब्जियां खाएं.