30 के बाद झुर्रियों से बचने के लिए फॉलों करें 6 स्टेप स्किन केयर

26 Aug 2025

Credit:दीक्षा

हर उम्र में हमारी त्वचा की जरूरतें बदलती हैं. ऐसे में स्किन केयर रूटीन भी उम्र के अनुसार बदलना जरूरी होता है.

अगर आप 30 की उम्र पार कर चुकी हैं तो आपको सही स्किन केयर रुटीन को फॉलो करना चाहिए जिससे एजिंग के निशान जल्दी ना आए.

सुबह उठते ही लाइट फेसवॉश से चेहरे को क्लीन करें. इसके बाद चेहरे को बिना ज्यादा रगड़े सुखाएं.

30 के बाद महिलाओं को स्किन मॉश्चराइजर का खास ख्याल रखना चाहिए. फेसवॉश करने के बाद चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए वाले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें.

चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाने के बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें. इसके लिए रोज वॉटर बेस्ट हो सकता है.

इसके बाद हर महिला को विटमिन सी से रिच सीरम लगाना चाहिए. सीरम का इस्तेमाल करने से चेहरे की स्किन लंबे समय तक टाइट बनी रहती है.

नियमित तौर पर स्किन को एक्सफोलिएट करें.  इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद म‍िलती है और चेहरा साफ ग्लोइंग दिखता है.

इसके साथ ही एंटी-एजिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें रेटिनोल, विटामिन सी या पेप्टाइड्स जैसे तत्व मौजूद हो.