अगर आप वजन घटाने की कोशिश में जुटे हैं और रोज़ाना एक्सरसाइज करते हैं या जिम जाते हैं, तो यह जानना ज़रूरी है कि वर्कआउट से पहले क्या खाना चाहिए.
Picture Credit: AI
सही प्री-वर्कआउट डाइट न केवल आपकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है, बल्कि फैट बर्निंग प्रोसेस को भी तेज करती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी हेल्दी चीजें जिन्हें वर्कआउट से पहले खाने से आपको वजन कम करने में दोगुना फायदा मिल सकता है.
Picture Credit: AI
केला: केला कार्बोहाइड्रेट और पोटैशियम का बेहतरीन स्रोत है, जो मसल्स की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है और तुरंत ऊर्जा देता है. वर्कआउट से 30 मिनट पहले एक केला खाना फायदेमंद होता है.
Picture Credit: AI
ओट्स: ओट्स में फाइबर और धीमे पचने वाले कार्ब्स होते हैं, जो वर्कआउट के दौरान शरीर को लगातार ऊर्जा देते हैं. इसे दूध या दही के साथ लिया जा सकता है.
Picture Credit: AI
ब्लैक कॉफी: वर्कआउट से 20-30 मिनट पहले एक कप ब्लैक कॉफी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है.
Picture Credit: AI
अंडा और टोस्ट: एक अंडा और होल व्हीट ब्रेड का टोस्ट वर्कआउट से पहले खाना मसल्स को ताकत देता है और भूख को भी कंट्रोल करता है.
Picture Credit: AI
ड्राई फ्रूट्स: थोड़े से बादाम, किशमिश या अखरोट वर्कआउट से पहले खाने से शरीर को हेल्दी फैट और एनर्जी मिलती है. ये हल्के होते हैं और पेट पर भारी भी नहीं पड़ते.
Picture Credit: AI
ध्यान रखें: प्री-वर्कआउट मील हमेशा वर्कआउट से 30-60 मिनट पहले लें. ज्यादा भारी खाना खाने से बचें, वरना वर्कआउट के दौरान थकान महसूस हो सकती है. पर्याप्त पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे.
Picture Credit: AI