अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा हमेशा जवां, चमकदार और टाइट बनी रहे, तो कोलेजन को बढ़ाना बेहद जरूरी है. कोलेजन त्वचा की मजबूती और लचीलापन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है.
Picture Credit: AI
ऐसे में शहतूत एक नेचुरल और असरदार उपाय बन सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन C त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ कोलेजन उत्पादन को तेजी से बढ़ाते हैं.
Picture Credit: AI
शहतूत है कोलेजन बूस्टर: शहतूत में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर में कोलेजन बनाने की प्रक्रिया को तेज करते हैं. यह त्वचा की लोच और चमक बनाए रखने में मदद करता है.
Picture Credit: AI
सुबह खाली पेट करें सेवन: अगर आप शहतूत का सेवन सुबह खाली पेट करें, तो इसका असर सबसे तेज़ होता है. यह न केवल कोलेजन बढ़ाता है बल्कि डाइजेशन भी सुधारता है.
Picture Credit: AI
स्मूदी या सलाद में मिलाएं: शहतूत को आप स्मूदी, फ्रूट सलाद या दही के साथ मिलाकर खा सकते हैं. इससे स्वाद और पोषण दोनों दोगुना हो जाता है.
Picture Credit: AI
ड्राय शहतूत भी है फायदेमंद: सूखे शहतूत (ड्राय मलबेरी) भी कोलेजन बूस्ट करने में कारगर होते हैं. इन्हें नाश्ते या स्नैक के रूप में खाया जा सकता है.
Picture Credit: AI
नियमित सेवन से दिखेगा असर: अगर शहतूत को रोजाना खाया जाए, तो कुछ ही हफ्तों में त्वचा टाइट और यंग नजर आने लगती है. यह एजिंग के लक्षणों को कम करता है.
Picture Credit: AI