हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ, सुंदर और बेदाग दिखे. इसके लिए हम कई घरेलू उपाय और ब्यूटी ट्रिक्स अपनाते हैं, लेकिन ज़रूरी नहीं कि हर घरेलू चीज़ चेहरे पर लगाने लायक हो.
Picture Credit: AI
कुछ आम चीजें देखने में भले ही फायदेमंद लगें, लेकिन इन्हें चेहरे पर लगाना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इन चीजों का गलत इस्तेमाल त्वचा को रूखा, जलनयुक्त और समय से पहले बूढ़ा बना सकता है.
Picture Credit: AI
गर्म पानी: गर्म पानी से चेहरा धोना त्वचा को ड्राय और रूखा बना सकता है. यह स्किन की नैचुरल नमी को छीन लेता है और झुर्रियां जल्दी आने लगती हैं। हल्के गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.
Picture Credit: AI
नींबू: नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो स्किन को ब्लीच करता है, लेकिन सीधे लगाने से जलन, रैशेज़ और सनबर्न हो सकता है. खासकर धूप में निकलने से चेहरे पर दाग पड़ सकते हैं.
Picture Credit: AI
टूथपेस्ट: पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाना एक आम घरेलू उपाय है, लेकिन यह स्किन को बहुत ज़्यादा ड्राय कर सकता है. इसमें मौजूद फ्लोराइड और अन्य केमिकल्स एलर्जी और जलन का कारण बन सकते हैं.
Picture Credit: AI
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा का pH त्वचा से मेल नहीं खाता. यह स्किन की नेचुरल ऑयल बैलेंस को बिगाड़ सकता है, जिससे ड्राइनेस, खुजली और जलन हो सकती है.
Picture Credit: AI
शक्कर: घर में तैयार शुगर स्क्रब अगर ज्यादा जोर से रगड़ा जाए तो यह स्किन पर छोटे-छोटे कट्स (micro tears) कर देता है. इससे स्किन सेंसिटिव और डैमेज हो सकती है, खासकर चेहरे जैसी नाज़ुक त्वचा पर.
Picture Credit: AI