कटे फल और सब्ज़ियां नहीं होंगी बर्बाद, इन आसान घरेलू टिप्स से लंबे समय तक रखें ताजा 

7 May 2025

अक्सर कटे हुए फल या सब्ज़ियां कुछ ही घंटों में काले पड़ने लगते हैं या अपना ताज़ापन खो देते हैं. इससे न सिर्फ उनका स्वाद बिगड़ता है, बल्कि पोषण भी कम हो जाता है. लेकिन कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप इनको ज़्यादा देर तक ताज़ा रख सकते हैं.

Picture Credit: AI

नींबू का रस लगाएं: नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड ऑक्सीडेशन की प्रक्रिया को धीमा कर देता है. सेब, केला, आलू जैसे कटे फलों या सब्ज़ियों पर थोड़ा नींबू का रस लगाकर रखने से वे जल्दी काले नहीं पड़ते.

Picture Credit: AI

ठंडे पानी में भिगोकर रखें: कटे हुए खीरे, गाजर, पत्तागोभी जैसी सब्ज़ियों को ठंडे पानी में डुबोकर रखने से वे देर तक कुरकुरी और फ्रेश बनी रहती हैं.

Picture Credit: AI

नमक या सिरके का हल्का स्प्रे करें: थोड़ा सा नमक या सफेद सिरका पानी में मिलाकर उसका हल्का सा छिड़काव करने से भी फलों-सब्ज़ियों का ऑक्सिडेशन रुकता है और वे लंबे समय तक खराब नहीं होते.

Picture Credit: AI

एयरटाइट डिब्बों का इस्तेमाल करें: कटे फल और सब्ज़ियों को खुला छोड़ने से वे जल्दी सूखने लगते हैं. ऐसे में एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रिज में रखना सबसे अच्छा तरीका है.

Picture Credit: AI

जल्दी खराब होने वाले फलों को फ्रिज में तुरंत रखें. जैसे ही आप फल या सब्ज़ी काटें, उन्हें फ्रिज में रखना न भूलें. खासकर स्ट्रॉबेरी, पपीता, आम जैसे फलों को तुरंत ठंडक देना ज़रूरी है.

Picture Credit: AI

हरी सब्ज़ियों में पेपर टॉवल लपेटें: पत्तेदार सब्ज़ियां जैसे धनिया, पालक या पुदीना को कटने के बाद पेपर टॉवल में लपेटकर रखने से उनकी नमी बरकरार रहती है और वे जल्दी सड़ती नहीं हैं.

Picture Credit: AI