आजकल के खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण और गलत हेयर केयर रूटीन की वजह से बालों का झड़ना और टूटना एक आम समस्या बन चुकी है.
कई बार हम बिना सोचे-समझे प्रोडक्ट्स या स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो हेयर लॉस की समस्या बढ़ सकती है.
ऐसे में कुछ आसान लेकिन असरदार स्टेप्स अपनाकर आप बालों को टूटने से बचा सकते हैं और उन्हें फिर से मजबूत बना सकते हैं.
बालों के प्रकार के अनुसार सल्फेट-फ्री और माइल्ड शैम्पू चुनें. इसके साथ ही हर वॉश के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें, यह बालों को नमी देता है और उन्हें टूटने से बचाता है.
गर्म पानी से बाल धोने पर स्कैल्प की नैचुरल ऑयल्स खत्म हो जाती हैं, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं. हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी से बाल धोएं.
गीले बालों को तौलिए से जोर-जोर से रगड़ने से बाल टूटते हैं. इसकी बजाय सॉफ्ट कॉटन टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर तौलिया से हल्के हाथों से थपथपा कर सुखाएं.
नारियल, बादाम या अरंडी के तेल से सप्ताह में 2 बार स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों की जड़ों को मजबूत करता है.
हेयर स्ट्रेटनर, कर्लर या ड्रायर जैसी हीटिंग टूल्स का कम से कम इस्तेमाल करें. ज़रूरी हो तो हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं.
अच्छे बालों के लिए अंदरूनी पोषण ज़रूरी है. आहार में प्रोटीन, आयरन, बायोटिन और विटामिन E को शामिल करें. हरी सब्जियां, अंडे, दालें, नट्स और फल खाएं.
तनाव भी बालों के झड़ने और टूटने का एक बड़ा कारण है. योग, मेडिटेशन या अच्छी नींद से तनाव को कंट्रोल में रखें.