पार्टी में कैरी करें ऐसी 5 साड़ियां जो हमेशा लगती हैं महंगी

9 Sep 2025

Credit:दीक्षा

पार्टी या खास मौके पर साड़ी पहनने से लुक बेहद रॉयल और एलीगेंट दिखता है. लेकिन सही साड़ी का चुनाव जरूरी है ताकि आपका आउटफिट क्लासी और महंगा लगे.

यहां हम आपको 5 ऐसी साड़ियों के बारे में बताएंगे जो हर मौके पर महंगी और क्लासी नजर आती हैं.

कांजीवरम सिल्क साड़ी- साउथ इंडियन ट्रेडिशनल साड़ी जिसकी चमक और हैवी बॉर्डर इसे रिच लुक देते हैं. गोल्डन ज्वेलरी के साथ पहनें तो पार्टी में रॉयल अपील देती है.

बनारसी साड़ी- इस तरह की साड़ियां कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं. बनारसी साड़ी किसी भी ओकेशन पर एक खूबसूरत लुक देती है. किसी शादी फंक्शन या रिसेप्शन पार्टी के लिए भी ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी- हल्की लेकिन डिजाइनर वर्क वाली ये साड़ियां पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं.इनमें ग्लैमरस और सोफिस्टिकेटेड टच आता है।

सीक्विन साड़ी- बॉलीवुड से लेकर फैशन ट्रेंड तक सीक्विन साड़ियां हमेशा ग्लैमरस और प्रीमियम लगती हैं.इसके साथ डीपनेक ब्लाउज आपके लुक को हॉट बना सकती है.

टिश्यू या ऑर्गेंजा साड़ी- शाइनी और लाइटवेट फैब्रिक वाली ये साड़ियां एलिगेंट और स्टाइलिश दिखती हैं. इस तरह की साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी पार्टी में रॉयल चार्म देती हैं.