कितने दिन में धोना चाहिए तौलिया, डॉक्टर से जानिए सही तरीका

29 Oct 2024

तौलिया एक ऐसी चीज है जिसे हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं और गीला भी रखते हैं. इसलिए इसे समय पर धोना बहुत जरूरी होता है.

Credit:AI

हालांकि रोजाना इस्तेमाल होने वाली इस चीज को ज्यादातर लोग महीने में एक बार ही धुलते होंगे.

Credit:AI

इसके पीछे की बड़ी वजह है कि लोगों को इस चीज की जानकारी नहीं है कि तौलिए को कितने दिन में साफ करना चाहिए.

Credit:AI

रिसर्च में 44 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वे अपने तौलिये 3 महीने या उससे अधिक समय बाद धोते हैं.

Credit:AI

एक चौथाई लोगों ने कहा कि वे हफ्ते में 1 बार तथा 20 में से 1 शख्स ने कहा कि वह रोजाना तौलिया धोता है.

Credit:AI

लंदन में होम हाइजीन और इंफेक्शन डिसीज प्रिवेंशन की एक्सपर्ट डॉ. सैली ब्लूमफील्ड ने इस बारे में सटीक जानकारी दी.

Credit:AI

उन्होंने कहा है कि हफ्ते में कम से कम एक बार गर्म पानी और सॉफ्ट डिटर्जेंट से तौलिया धो लेना चाहिए.   

Credit:AI

हालांकि तौलिया साफ दिखते हैं, लेकिन समय के साथ उनमें लाखों कीटाणु जमा हो जाते हैं और वे आपके साथ रहने वाले लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन सकते हैं.

Credit:AI

अगर आप चेहरे या शरीर पर मुंहासे से पीड़ित हैं तो आप अपने तौलिये को नियमित रूप से धोएं. अगर आप जिम जाते हैं और वहां तौलिया यूज करते हैं तो उसे भी नियमित रूप से धोना जरूरी है.

Credit:AI

अगर आप अपने तौलिये नियमित रूप से नहीं धोते हैं तो तौलिये पर कीटाणुओं की संख्या बढ़ जाती है और जब उसे धोने का समय आता है तो उन्हें टॉवेल पर से हटाना मुश्किल हो जाता है.

Credit:AI