इस टिप्स को अपनाकर उगाएं नींबू का पौधा, खूब आएंगे फल

19 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

नींबू का पौधा घर में लगाना न सिर्फ ताजगी देता है बल्कि इसके ताजे फल आपकी रसोई की रौनक भी बढ़ा देते हैं.

सबसे पहले सही किस्म के पौधे का चुनाव करें. फिर इसे ऐसे स्थान पर लगाएं जहां कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप आती हो.

नींबू के पौधे के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है. रेतीली दोमट मिट्टी जिसमें जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद या कंपोस्ट) मिली हो बहुत फायदेमंद होती है.

नींबू के पौधे को नियमित रूप से पानी की आवश्यकता होती है. मिट्टी को नम बनाए रखें लेकिन गीला न होने दें. ओवरवॉटरिंग से जड़ें सड़ सकती हैं.

फूल आने से पहले और फल लगने के दौरान संतुलित खाद (जैसे NPK 10-5-10 या साइट्रस स्पेसिफिक फर्टिलाइजर) का प्रयोग करें.

नियमित छंटाई पौधे को स्वस्थ और झाड़ीदार बनाने में मदद करती है जिससे अधिक फल आते हैं.

फिर 3 से 4 हफ्ते के बीच पौधा तैयार हो जाएगा. बीजों से अंकुर निकलने लगेंगे. जैसे-जैसे पौधा बढ़ेगा उसमें फूल और फिर फल लगेंगे.

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने घर में ही नींबू का एक स्वस्थ पौधा लगा सकते हैं और साल भर ताजे और रसीले नींबू का आनंद ले सकते हैं!