ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए अपनाएं ये 6 स्किन केयर टिप्स

13 may 2025

हमारी त्वचा हमारी सेहत का आईना होती है, और सही देखभाल के बिना इसका नैचुरल ग्लो खो सकता है.

Credit:AI

एक सही स्किनकेयर रूटीन न केवल त्वचा को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखता है, बल्कि यह चेहरे पर निखार और ताजगी भी बनाए रखता है.

Credit:AI

सुबह उठते ही और रात को सोने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धोना जरूरी है. इससे डस्ट, ऑयल और डेड स्किन हटती है.

Credit:AI

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें. हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइजर जरूरी है. इससे स्किन सॉफ्ट और फ्रेश दिखती है.

Credit:AI

धूप में निकलने से पहले SPF 30 या उससे ज्यादा वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं. यह टैनिंग और एजिंग से बचाती है.

Credit:AI

डाइट में संतुलित आहार शामिल करें. फल, हरी सब्जियां, नट्स और पानी भरपूर मात्रा में खाएं इससे स्किन अंदर से पोषित होती है.

Credit:AI

रात में कम से कम 7–8 घंटे की नींद स्किन की मरम्मत के लिए जरूरी है. इससे डार्क सर्कल और थकावट दूर रहती है.

Credit:AI

तनाव कम करने के लिए योग, ध्यान या हल्की एक्सरसाइज करें. तनाव स्किन ब्रेकआउट्स और डलनेस की वजह बन सकता है.

Credit:AI