45 की श्वेता तिवारी का साड़ी में उनके कर्वी फिगर ने उड़ाए होश  

3 Nov 2025

Credit:दीक्षा

टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली श्वेता तिवारी 45 की उम्र में भी उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं जितनी वह पहले थीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह पीली साड़ी में नजर आ रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस पीली साड़ी के साथ श्वेता ने रेड कलर का स्लीवेस ब्लाउज कैरी किया है जिसमें उनका कर्वी फिगर साफ देखा जा सकत है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप के साथ आंखों में काजल लगाया है जो उनके लुक को सुंदर बना रहा है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही उन्होंने ग्लासी लिपस्टिक के साथ माथे पर छोटी सी काली बिंदी लगाई है और हाथ में लाल रंग की चूड़ियां पहनी है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता की ये तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं कुछ यूजर्स श्वेता से उनकी फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट पूछ रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें इंस्पीरेशन बता रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा