30+ लड़कियां ट्राई करें जान्हवी कपूर के ये स्टाइलिश ड्रेस 

25 July 2025 

Credit: लक्की बंसल

 बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि ग्लैमरस लुक्स के लिए भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं.

30 के पार की लड़कियां अगर स्टाइलिश और बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो जान्हवी के आउटफिट्स से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.

जान्हवी ने होलोग्राफिक साड़ी के साथ लॉन्ग नेकलेस और ईयररिंगस स्टाइल किए हैं. आप भी इस तरह का लुक कर्ली हेयर के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

एक्ट्रेस का ये लुक ऐलीगेन्स और ग्लैमर का परफेक्ट ब्लेन्ड है . उन्होंने यह पेस्टेल पिंक गाउन के साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल किया है. अगर आप भी अपने फैशन गेम को बोल्ड और क्लासी रखना चाहती हैं तो यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं. 

बोल्ड लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट ड्रेस है. जान्हवी ने बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ स्ट्रैपलैस टॉप स्टाइल किया है. इसे आप बोल्ड मेकअप  के साथ कैरी कर सकती हैं.  

बॉडीकॉन शिमरी कॉर्सेट स्टाइल ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. इस तरह का आउटफिट कैरी करके पार्टी नाइट में स्टाइलिश और खूबसूरत दिख सकती हैं. 

एक्ट्रेस ने न्यूड मेकप के साथ सैसी लुक कैरी करने के लिए इस ड्रेस को स्टाइल किया है. आप भी इसे ग्लैमरस दिखने के लिए पहन सकती हैं. 

 जान्हवी कपूर ने ऑफ शोल्डर टॉप के साथ स्लिट ड्रेस को स्टाइल किया है. आप भी खुले बालों के साथ यह कॉम्बो पहन कर कमाल की लग सकती हैं. 

30 प्लस लड़कियां शानदार दिखने के लिए इन आउटफिट से आइडिया लेकर अपने फैशन को बढ़ा सकती हैं.  .