मोटापा हमारे शरीर में तमाम बिमारियों को लेकर आता है. मोटापे की वजह से हमें पब्लिक प्लेस पर जानें में भी शर्मिंदिगी का ऐहसास होता है.
Credit:AI
लोग मोटापा कम करने के लिए घंटों-घंटों जिम में जाकर एक्सरसाइज करते हैं और पसीना बहाते हैं.
Credit:AI
हालांकि इसके बावजूद भी कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है. आज हम आपको एक ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आसानी से वजन कम कर सकते हैं.
Credit:AI
रिसर्च बताती हैं कि जो लोग रोजाना 10 से 12 हजार कदम चलते हैं, उनके शरीर का बॉडी मास इंडेक्स और फैट पर्सेंट कम होता है.
Credit:AI
वहीं जो लोग इंटरवल ट्रेनिंग करते हैं, वे लोग भी तेजी से वजन कम कर सकते हैं.
Credit:AI
निश्चित समय में कुछ ऐसी एक्टिविटी जिसे एक निश्चित समय तक के लिए किया जाता है, उसे इंटरवल ट्रेनिंग कहते हैं. इससे अचानक हार्ट रेट बढ़ती है और तेजी से कैलोरी बर्न होती है.
Credit:AI
इस वर्कआउट के लिए अधिक समय की भी जरूरत नहीं होती. इंटरवल ट्रेनिंग से मेटाबॉलिक फंक्शन और कार्डियो रेस्पिरेट्री फिटनेस में भी सुधार होता है.
Credit:AI
इंटरवल ट्रेनिंग का उद्देश्य अधिकतम कैपेसिटी से एक्टिविटी करना, फिर थोड़ा आराम करना और उसके बाद फिर से फुल कैपेसिटी से कुछ देर एक्टिविटी करना है.
Credit:AI
यदि कोई नॉर्मल वॉक कर रहा है और वह हर 3 से 5 मिनट में 30 से 60 सेकंड के लिए तेज स्पीड में चलता है, तो उसकी वेट लॉस की स्पीड बढ़ सकती है. 60 सेकंड अगर आप तेज चलते हैं तो उसमें कूलडाउन वॉक भी शामिल होनी चाहिए.'
Credit:AI
'इंटरवल ट्रेनिंग यानी बीच-बीच में की जानी वाली एक्सरसाइज से वर्कआउट के बाद भी शरीर कैलोरी बर्न करता रहता है जिससे एक्सरसाइज के बाद भी एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिल सकती है.'
Credit:AI
इंटरवल ट्रेनिंग से शरीर पर अधिक लोड पड़ता है इसलिए इसे रोजाना न करें. हफ्ते में सिर्फ एक या दो बार करना सही है. बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के इसे बिल्कुल न करें.
Credit:AI