अगर आपके पीरियड्स पिछले एक से दो महीने से नहीं आए हैं तो यह जरूरी नहीं कि इसका मतलब सिर्फ प्रेग्नेंसी ही हो.
Credit:AI
एक्सपर्ट्स के अनुसार, मासिक धर्म में देरी की यह एक संभावना तो हो सकती है. लेकिन इसके पीछे कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं.
Credit:AI
थायरॉइड की समस्या से प्रभावित हो सकता है पीरियड साइकिल.थायराइड डिजीज के कारण मासिक धर्म कई महीनों या उससे अधिक समय तक रुक सकते हैं इस स्थिति को एमेनोरिया कहा जाता है.
Credit:AI
शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से एंडोमेट्रियल ग्रोथ (गर्भाशय की आंतरिक परत का विकास) प्रभावित हो सकता है. इसके चलते पीरियड्स शुरू होने में देरी हो सकती है.
Credit:AI
अधिक वजन या मोटापे का असर भी मासिक धर्म चक्र पर पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर शरीर का वजन जरूरत से ज्यादा है तो यह अतिरिक्त एस्ट्रोजन हार्मोन का उत्पादन करने लगता है.
Credit:AI
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) या तनाव भरी लाइफस्टाइल भी पीरियड्स में देरी का कारण बन सकती है. यूटीआई के चलते शरीर पर पड़ने वाला तनाव और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल से बढ़ने वाला कोर्टिसोल हार्मोन मासिक धर्म को प्रभावित कर सकता है.
Credit:AI
डॉक्टरों के मुताबिक, पीरियड्स में एक सप्ताह तक की देरी को सामान्य माना जा सकता है. लेकिन अगर आपके पीरियड्स 15 से 20 दिन या उससे ज्यादा समय तक नहीं आते हैं, तो यह गंभीर हो सकता है.
Credit:AI
ऐसे में सबसे पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाना चाहिए. साथ ही अगर प्रेग्नेंसी नहीं है तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
Credit:AI
कई बार असंतुलित खानपान और तनाव के कारण भी पीरियड्स में एक से दो महीने की देरी हो सकती है. यह स्थिति सामान्य नहीं है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
Credit:AI