बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या के पॉडकास्ट का सीजन 2 शुरू चुका है.
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
शो के पहले एपिसोड में नव्या के साथ उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया नजर आईं.
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
इस दौरान श्वेता ने खूबसूरत होने के मायने पर बातचीत की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
श्वेता ने कहा कि आज के समय में अगर देखा जाए तो ब्यूटी स्टैंडर्सस काफी हाई हो चुके हैं.
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
'लोग इंसान को ब्यूटीफुल, सिर्फ चेहरा देखकर नहीं बताते हैं...
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
लेकिन मैं खुद को पारंपरिक रूप से खूबसूरत इंसान नहीं मानती हूं.'
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
पर हां, इतना जरूर है कि मैं अपनी स्किन टोन में कम्फर्टेबल हूं. जिस उम्र में मैं हूं, मैं कम्फर्टेबल हूं.'
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
'अगर दूसरी यंग लड़कियों की बात करें तो वो शायद अपनी स्किन में कम्फर्टेबल न हों...
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा
पर मैं खुश हूं, क्योंकि ब्यूटी इंडस्ट्री कोशिश कर रही है उस यंग लड़की को उसकी खुद की स्किन में कम्फर्टेबल करने की.
Credit: नव्या नवेली/इंस्टा