हॉटनेस में बेटी पलक से 10 कदम आगें हैं 44 साल की श्वेता तिवारी!

2 july 2025

टीवी इंडस्ट्री की सबसे स्टनिंग एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी फिटनेस, ग्लोइंग स्किन और ग्लैमरस लुक्स से फैंस को चौंकाती रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक तरफ जहां उनकी बेटी पलक तिवारी स्टाइल और ब्यूटी में पीछे नहीं हैं. वहीं श्वेता का कंफिडेंस, चार्म और बोल्डनेस आज भी उन्हें कई कदम आगे खड़ा करता है.

Credit:पलक/इंस्टा

बता दें कि श्वेता इन दिनों बच्चों के साथ मॉरिशियस घूम रही हैं. इस दौरान की उन्होंने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद हॉट नजर आ रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस ने इन फोटोज को समुद्र किनारे बिताए गए खास पलों के साथ कैप्शन भी दिया- “मैजिक बाई द बीच...”

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

पोल्का डॉट ब्रालेट के साथ श्वेता ने ब्लैक मिनी प्लीट्स स्कर्ट के साथ अपना लुक कैरी किया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में उन्हें देखकर हर कोई उनके फिटनेस और स्टाइल की तारीफ कर रहा है

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र कभी स्टाइल और आत्मविश्वास में रोड़ा नहीं बन सकती.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा