समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है, आज वे पूरे 50 साल के हो गए हैं. भले ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की कमान अपने हाथ में संभाल रखी हो लेकिन एक समय था जब वे अपनी पार्टी के नेता के लिए कुर्सियां लगवा रहे थे. समय था 2003 और तब सपा संस्थापक और सूबे के 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव तीसरी बार सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे. लेकिन उस समय के अखिलेश यादव और अब के अखिलेश यादव में देखने में अब भले ही अंतर दिखता हो लेकिन तेवर पहले भी वही थे जो अब सुने जाते हैं. कन्नौज से सांसद बन चुके अखिलेश घूम घूम कर अपने पिता की ताजपोशी के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे.