लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ विश्वविद्यालय की मुस्लिम छात्रा ने संस्कृत में हासिल की ‘महारथ’, मिले 5 गोल्ड मेडल

सत्यम मिश्रा

देश में धर्म, मजहब, सम्प्रदाय के लिए लड़ते लोगों को आपने देखा होगा, कहीं हिजाब के लिए तो कहीं भगवा शॉल के लिए लड़ाई है.…

ADVERTISEMENT

social share

देश में धर्म, मजहब, सम्प्रदाय के लिए लड़ते लोगों को आपने देखा होगा, कहीं हिजाब के लिए तो कहीं भगवा शॉल के लिए लड़ाई है. मगर इन सब के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय की एक मुस्लिम छात्रा गजाला ने संस्कृत में ‘महारथ’ हासिल की है. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा गजाला को संस्कृत के अलग-अलग विषयों में 5 गोल्ड मेडल मिले हैं.