‘विदेशी यूपी विकास’ से मनीष सिसोदिया के अयोध्या दौरे तक, यूपी में क्या हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर ‘विदेशी यूपी विकास’ तो आपने देख ही लिया होगा. जहां लोगों ने तरह तरह के विकास की तस्वीरें साझा करते हुए बताया…
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर ‘विदेशी यूपी विकास’ तो आपने देख ही लिया होगा. जहां लोगों ने तरह तरह के विकास की तस्वीरें साझा करते हुए बताया की ये यूपी का है. जैसे,”कानपुर देहात का म्युनिसिपालिटी ऑफिस”.”प्रयागराज में संगम तट पर स्नान के बाद मां गंगा की परिक्रमा करते श्रद्धालुओं की तस्वीरें” और तो और “योगी जी की असीम कृपा से गोरखपुर के जंगल कौड़िया विकास खंड में बन रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र”.