ओपिनियन पोल: पूर्वांचल, पश्चिमी UP, रोहिलखंड, अवध, बुंदेलखंड में कौन मार रहा बाजी? जानिए
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है और हर दिन सियासी हलचल तेज होती जा रही है. सत्तारूढ़…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है और हर दिन सियासी हलचल तेज होती जा रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर सभी विपक्षी पार्टियां जनता को साधने की पूरी कोशिश में जुट गई हैं.
ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस बार यूपी में किस पार्टी के हाथ सत्ता लगेगी? इसी बीच तमाम ओपिनियन पोल्स के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में 31 जनवरी को इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ने अपने ओपिनियन पोल के नतीजे जारी किए हैं. आइए सबसे पहले रीजन वाइज इस ओपिनियन पोल के नतीजे जानते हैं.
जानिए पश्चिमी यूपी का हाल
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च की तरफ से जारी ओपिनियन पोल के मुताबिक, पश्चिमी यूपी की कुल 97 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 58 से 62 सीटें, एसपी गठबंधन को 34 से 38 सीटें, बीएसपी को 0 से 2 सीटें, कांग्रेस और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है.
रोहिलखंड में किसे बढ़त का अनुमान
ओपिनियन पोल के मुताबिक, रोहिलखंड रीजन की कुल 52 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 22 से 24 सीटें, एसपी गठबंधन को 28 से 30 सीटें, बीएसपी-कांग्रेस और अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
बुंदेलखंड में किसे कितनी सीटें मिलने का संकेत
ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक, बुंदेलखंड रीजन की 19 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 16 से 18 सीटें, एसपी गठबंधन को 1 से 3 सीटें, बीएसपी-कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है.
अवध में किसकी जीत का संकेत
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, अवध रीजन की कुल 111 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 66 से 68 सीटें, एसपी गठबंधन को 39 से 41 सीटें, बीएसपी और कांग्रेस दोनों को 1 से 3 सीटें और अन्य को एक भी सीट मिलने का अनुमान नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूर्वांचल में किसे लीड मिलने के संकेत
ओपिनियन पोल के मुताबिक, पूर्वांचल रीजन की कुल 124 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 74 से 78 सीटें, एसपी गठबंधन को 40 से 44 सीटें, बीएसपी और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
जानिए पूरे यूपी का हाल
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम की तरफ से जारी ओपिनियन पोल के मुताबिक, पूरे यूपी में बीजेपी गठबंधन को 242 से 244 सीटें, एसपी गठबंधन को 148 से 150 सीटें, बीएसपी को 4 से 6 सीटें, कांग्रेस को 3 से 5 सीटें और अन्य को 1-3 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
UP चुनाव: जानिए सर्वे में वोट शेयर के मामले में कैसे बदला ट्रेंड, कौन दिख रहा भारी?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT