अपना दल (S) ने हैदर अली को स्वार से बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस भी बना चुकी थी प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने रविवार को रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने रविवार को रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया.
अपना दल (सोनेलाल) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने रविवार को हैदर अली खान के स्वार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की जानकारी दी. पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि खान ने कांग्रेस छोड़कर बीते दिनों अपना दल (एस) के नेतृत्व से प्रभावित होकर दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. कांग्रेस ने खान को स्वार से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था.
नवाब परिवार से संबंध रखने वाली रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो के पौत्र हैदर अली दूसरे उम्मीदवार हैं, जो कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद टिकट ठुकराकर अन्य दल के उम्मीदवार बने हैं. हैदर अली खान को कांग्रेस ने 13 जनवरी को अपनी पहली सूची में स्वार से उम्मीदवार बनाया था. उसी सूची में बेगम नूर बानो के पुत्र काजिम अली खान को रामपुर से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया.
इसके पहले, बरेली की छावनी सीट से विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी घोषित सुप्रिया ऐरन ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) का दामन थाम लिया. बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन के एसपी में शामिल होते ही पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें बरेली छावनी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया. सुप्रिया के साथ उनके पति और बरेली से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन भी एसपी में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 2017 में स्वार विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल्ला आजम खान एसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे. रामपुर के एसपी सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की पिछले दिनों करीब दो वर्ष बाद सीतापुर जेल से रिहाई हुई और वह फिर से एसपी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खान को चुनावी हलफनामे में विसंगति के कारण दिसंबर 2019 में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था. रामपुर जिले में नवाब परिवार और आजम खान के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा है.
UP चुनाव: जानिए सर्वे में दिसंबर से कैसे बदला ट्रेंड, वोट शेयर में कौन किस पर भारी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT