यूपी चुनाव रिजल्ट: देखें अलीगढ़ की सभी 7 विधानसभा सीटों के रुझान, जानें कौन कहां से आगे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा चुनावों में इस बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जिन्ना कनेक्शन भी खूब मुद्दा बना है. अब यूपी चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं और इसके साथ ही अलीगढ़ की राजनीतिक तस्वीर भी साफ हो रही है. आपको बता दें कि अलीगढ़ में भी पहले चरण में यानी 10 फरवरी को वोट डाले गए थे. अलीगढ़ जिले में विधानसभा की कुल 7 सीटें हैं. इनमें खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोली, अलीगढ़ और इगलास विधानसभा सीटें शामिल हैं.

आइए आपको अलीगढ़ की सातों विधानसभा सीटों के रुझान बताते हैं.

  • खैर: बीजेपी के अनूप सिंह उर्फ ​​अनूप प्रधान वाल्मीकि आगे चल रहे, बीएसपी की चारु केन पीछे

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • बरौली: बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह जीते, बीएसपी के नरेंद्र कुमार शर्मा हारे

  • अतरौली: बीजेपी के संदीप कुमार सिंह आगे चल रहे, एसपी के वीरेश यादव पीछे

  • ADVERTISEMENT

  • छर्रा: बीजेपी के रवेंद्र पाल सिंह आगे चल रहे, एसपी के लक्ष्मी धनगरी पीछे

  • कोल: बीजेपी के अनिल पाराशर आगे चल रहे, एसपी के शाज इशाक पीछे

  • ADVERTISEMENT

  • अलीगढ़: एसपी के जफर आलम आगे चल रहे, बीजेपी के मुक्ता राजा पीछे

  • इगलास: बीजेपी के राजकुमार सहयोगी आगे चल रहे, आरएलडी के बीरपाल सिंह पीछे

  • 2017 और 2012 के चुनावों में अलीगढ़ की राजनीतिक तस्वीर कुछ ऐसी थी

    1. खैर (एससी)

    2017: इस चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी उम्मीदवार अनूप ने बीएसपी उम्मीदवार राकेश कुमार मौर्य को 70721 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में यह सीट आरएलडी के खाते में गई थी. आरएलडी उम्मीदवार भगवती प्रसाद ने बीएसपी उम्मीदवार राजरानी को 38774 वोटों से हराया था.

    2. बरौली

    2017: बीजेपी उम्मीदवार दलवीर सिंह ने बीएसपी उम्मीदवार जयवीर सिंह को हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर 38763 रहा था.

    2012: इस चुनाव यहां भी आरएलडी की जीत हुई थी. आरएलडी उम्मीदवार दलवीर सिंह ने बीएसपी के ठाकुर जयवीर सिंह को 12023 वोटों से हराया था.

    3. अतरौली

    2017: बीजेपी उम्मीदवार संदीप कुमार सिंह ने एसपी के वीरेश यादव को 50967 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में यह सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी उम्मीदवार वीरेश यादव ने जेएकेपी की प्रेम लता देवी को 8867 वोटों से हराया था.

    4. छर्रा

    2017: इस चुनाव में यहां भी बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार रवेंद्र पाल सिंह ने एसपी उम्मीदवार ठाकुर राकेश सिंह को 56134 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में यह सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी के राकेश कुमार ने बीएसपी उम्मीदवार मूल चंद बघेल को 4786 वोटों से हराया था.

    5. कोली

    2017: यहां भी बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी के अनिल पाराशर ने एसपी उम्मीदवार शाज इशक उर्फ अज्जू इशक को 50963 वोटों से हराया था.

    2012: एसपी उम्मीदवार जमीर उल्लाह खान ने कांग्रेस के विवेक बंसल को करीबी अंतर से हराया था. दोनों उम्मीदवारों को मिले वोटों का अंतर महज 599 था.

    6. अलीगढ़

    2017: बीजेपी उम्मीदवार संजीव राजा ने एसपी के जफर आलम को 15440 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में यहां एसपी की जीत हुई थी. एसपी उम्मीदवार जफर आलम ने बीजेपी के आशुतोष वार्ष्णेय को 23086 वोटों से हराया था.

    7. इगलास

    2017: इस चुनाव में यहां भी बीजेपी की जीत हुई थी. बीजेपी के राजवीर दिलेर ने बीएसपी उम्मीदवार राजेंद्र कुमार को 74800 वोटों से हराया था.

    2012: इस चुनाव में यह सीट आरएलडी के खाते में गई थी. आरएलडी उम्मीदवार त्रिलोकी राम ने बीएसपी के राजेंद्र कुमार को 8193 वोटों से हराया था.

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT