UP चुनाव: जयंत चौधरी ने सिसौली पहुंचकर लिया नरेश टिकैत का ‘आशीर्वाद’, कही ये बात
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली पहुंचकर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत से मुलाकात की और उनका ‘आशीर्वाद’ लिया. इस दौरान जयंत ने नरेश टिकैत के साथ दोपहर का भोजन भी किया और ‘अमर किसान ज्योति’ पर घी की आहुति भी दी.
इस मौके पर मीडिया को दिए बयान में जयंत ने कहा,
“सिसौली किसानों की धरती है और किसानों की राजधानी कही जाती है. जिस घर में हम खड़े हैं, इसका एक महत्त्व है किसानों के लिए और एक तरह से यह मेरा परिवार भी है, घर भी है. बड़े अपनेपन के भाव के साथ हम लोग हमेशा से मिल जुलकर रहे हैं. आज मैं यहां नरेश जी का आशीर्वाद लेने आया हूं, परिवार से मिलने आया हूं.”
जयंत चौधरी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी थी नरेश टिकट ने सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल (एसपी-आरएलडी) गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे.
हालांकि, बाद में नरेश टिकैत ने अपने इस बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था, “ये गठबंधन वाले आए थे, किसान भवन में सब लोग इकट्ठे हुए थे, कह दिया था हमने इनका ख्याल रखो. किसान संयुक्त मोर्चा सर्वोपरि है, हम उसके बंधन से थोड़ा सा फालतू बोल पड़े. यहां किसी भी पार्टी का कोई भी आएगा, हम उसे आशीर्वाद देंगे. वोट मांगने की बात यहां से कोई न करे.”
यूपी चुनाव: अखिलेश संग जयंत बोले- ‘दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा के पसीने छूट रहे’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT