UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘BJP सरकार ने समय-समय पर छला है, छलिया बनाम बलिया दिखाई दे रहा है’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 1 मार्च को बलिया के फेफना में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस मौके पर एसपी चीफ ने कहा, “आज सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जा रहा है. मैं सबसे पहले आप सभी लोगों को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं देना चाहता हूं. भगवान शिव हम सबका कल्याण करें. आज के शुभ दिन से अच्छा शुभ दिन कौन सा हो सकता है? क्रांतिकारी धरती पर हमें आपसे मिलने का मौका मिल रहा है और आज शिवरात्रि भी है.”

अपने संबोधन में एसपी चीफ ने कहा,

“बलिया के लोगों ने हमेशा राजनीति को दिशा दिखाने का काम किया है. समाजवादी पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों की आप मदद कर देना और उन्हें ऐतिहासिक मतों से जीत दिला देना, यही अपील मैं करने आपसे आया हूं.”

अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी चीफ ने कहा, “बड़ी संख्या में लोग हमें दिखाई दे रहे हैं, पूरा मैदान हमें लाल-पीला लाल-पीला दिखाई दे रहा है. बलिया के लोग जानते हैं, न जाने कितनी बार बीजेपी के लोगों ने जनता को धोखा दिया है. समय-समय पर सरकार ने छला है. छलिया बनाम बलिया दिखाई दे रहा है और इस बार बलिया के लोग धूल चटाने का काम करेंगे.”

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “अब तो बीजेपी वाले उनके सहयोगी भी जान गए हैं कि बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं और इनके नेताओं के भाषण सुनिए, इनके जो छोटे नेता हैं वे छोटा झूठ बोल रहे हैं, जो बड़े नेता हैं वे बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता हैं वे सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.”

एसपी मुखिया ने कहा,

  • “बताओ उन्होंने (बीजेपी) झूठ बोला कि नहीं बोला? हमारे किसान भाई और यहां पर जो नौजवान खड़े हैं, इन्हें याद होगा बीजेपी के लोगों ने कहा कि उनकी सरकार आ जाएगी तो किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, बताओ हमारे किसान भाइयों किसी की आय दोगुनी हुई क्या?

ADVERTISEMENT

  • “मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जो विकास की गति समाजवादी पार्टी की सरकार में थी, हम विकास को और तेजी से आगे ले जाएंगे क्योंकि विकास होगा तो हमारा किसान खुशहाल होगा, हमारे नौजवानों को रोटी-रोजगार और नौकरी मिल जाएगी.”

  • “मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर आने वाले समय में एक्सप्रेसवे से बलिया को जोड़ना पड़ेगा तो बलिया को जोड़ने का काम करेंगे.”

  • ADVERTISEMENT

  • “बलिया के बाईपास को भी बनाना होगा तो बनाने का काम करेंगे.”

  • अखिलेश यादव ने कहा, “मैं आप सबका धन्यवाद देता हूं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए…जोश और उत्साह जो दिखाई दे रहा है, वो ये बता रहा है कि बीजेपी के लोग बलिया में शून्य हो जाएंगे.”

    उन्होंने कहा,

    • “यह चुनाव कोई छोटा-मोटा चुनाव नहीं है, यह भारत के संविधान को बचाने का चुनाव है.”

    • “बलिया के लोगों ने हमेशा क्रांतिकारी रास्ता अपनाया है, इसलिए इस बार बलिया के लोगों साइकिल की मदद कर देना.”

    • “मुझे खुशी है कि समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी भी इस देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने में लगे हैं.”

    कुंडा में वोटिंग को लेकर गलत दावा कर बैठे अखिलेश, राजा भैया बोले- इतनी घृणा भी अच्छी नहीं

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT