UP चुनाव: सिराथू में पल्लवी पटेल से हारने के बाद केशव का बयान आया सामने, जानें क्या बोले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की लंबी कवायद के बाद अब रुझानों/नतीजों में तस्वीर बहुत हद तक साफ हो चुकी है. बीजेपी एक बार फिर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की लंबी कवायद के बाद अब रुझानों/नतीजों में तस्वीर बहुत हद तक साफ हो चुकी है. बीजेपी एक बार फिर यूपी में सरकार बनाने जा रही है. तमाम अहम अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
सपा की पल्लवी पटेल ने सिराथू की सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए केशव प्रसाद मौर्य को 7337 वोटों से हराया है. यहां पल्लवी पटेल को 106278 वोट मिले, जबकि केशव प्रसाद मौर्य को 98941वोट मिले. इस हार के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अपनी बात कही है.
सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूँ,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
यूपी चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है, लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से हार गए हैं. समाजवादी पार्टी गठबंधन से लड़ीं डॉक्टर पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 7337 वोटों से हरा दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं बनारस का सांसद होने के नाते, मेरे अनुभव से कह सकता हूं, यूपी के लोग ये बात समझ चुके हैं कि जाति को बदनाम करने वालों से, सम्प्रदाय को बदनाम करने वालों से अब दूर रहना है और राज्य के विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.”
उत्तर प्रदेश की जनता के द्वारा सपा-सुभासपा
संयुक्त गठबंधन को मिले अपार स्नेह, जनादेश व
जनसमर्थन का सम्मान करता हूँ।
संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) March 10, 2022
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सिराथू सीट पर एसपी प्रत्याशी पल्लवी पटेल बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य से 5166 वोटों से आगे चल रही हैं. इस बीच पल्लवी पटेल ने बताया, ”लोग फिर से काउंटिंग की मांग कर रहे हैं. उस पर एसडीएम अपना निर्णय लेने वाले हैं.”
ADVERTISEMENT
यूपी में प्रियंका गांधी की काफी कोशिशों के बावजूद कांग्रेस अपना 2017 वाला प्रदर्शन भी दोहराती नजर नहीं आई है. इन नतीजों पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए. कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.’
लखनऊ बीजेपी ऑफिस में बोले योगी आदित्यनाथ-
ADVERTISEMENT
-
”प्रधानमंत्री मोदी के विकास और सुशासन को जनता ने एक बार फिर आशीर्वाद दिया है.”
-
”जनता जनार्दन का हृ्दय से अभिनंदन और आभार”
-
”मैं कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन करता हूं”
-
”ये प्रचंड बहुमत राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को यूपी की जनता का आशीर्वाद है”
-
”जो प्रचंड बहुमत जनता ने हमें दिया है, उससे हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमें एक बार फिर इस पर खरा उतरना होगा”
-
”हमें जोश के साथ-साथ होश को भी बनाए रखना है”
रुझानों/नतीजों में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
कन्नौज में भाजपा सांसद ने मतगणना स्थल पर घुसकर छिबरामऊ एवं तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को प्रशासन की देखरेख हराने का काम किया।
लोकतंत्र की हत्या का ये है प्रत्यक्ष सबूत।@ECISVEEP @ceoup pic.twitter.com/oSbVVEyxyB
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
समाजवादी पार्टी के लोग फिर से मतगणना की मांग लेकर धरने पर बैठे. दिबियापुर विधानसभा सीट का है मामला.
सिराथू सीट पर 23 वें राउंड की मतगणना पूरी. बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य से एसपी की पल्लवी पटेल 2272 वोट से आगे.
समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई।
जनादेश का सम्मान करता हूँ।
चुनाव हारा हूँ, हिम्मत नहीं।
संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 10, 2022
एसपी संस्थापक मुलायम सिंह की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव बोलीं- ”परिवार महत्व नहीं रखता, राष्ट्रवाद रखता है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुलायम का आशीर्वाद लेने जाएंगी.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले- ”उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहे, लेकिन हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए.”
आरएलडी कार्यकर्ताओं ने किया पथराव, तोडी गईं कुर्सियां. मतगणना स्थल के भीतर जाने की कर रहे थे जिद. पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस भी छोड़ी.
अपर्णा यादव के घर के बाहर बीजेपी समर्थकों ने इस तरह जश्न मनाया.
सिराथू विधानसभा सीट पर 22वें राउंड की मतगणना पूरी. एसपी की पल्लवी पटेल बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य से 2103 वोटों से आगे.
जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करने की बात कह कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- ”मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वॉलंटिअर्स को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं.”
कानपुर देहात में बीजेपी चारों सीट पर आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े हैं और बुल्डोजर का पूजन कर जश्न मनाया है.
15 राउंड की गिनती के बाद वाराणसी दक्षिणी सीट पर बीजेपी के नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है, ”एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की कोई गलती नहीं है, उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ा. उन्हें चुनाव परिणामों के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि इस देश में उनका कद ऊंचा है. उन्होंने पहले से बेहतर लड़ाई लड़ी है.”
अयोध्या जनपद की 5 विधानसभा सीटों में 3 सीट पर भारतीय जनता पार्टी, तो 2 सीट पर समाजवादी पार्टी को बढ़त.
सिराथू सीट पर 17वें राउंड की मतगणना पूरी, बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य एसपी प्रत्याशी पल्लवी पटेल से 348 वोट से आगे.
शामली की कैराना विधानसभा सीट पर लगातार समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन बढ़त बनाए हुए हैं.
सभी सपा गठबंधन प्रत्याशियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से अपील है कि अपनी सतर्कता बनाएं रखें अभी भी बहुत से राउंड की गिनती बाकी है और कई सीटों पर मार्जिन कम है।
BJP के लोग जीत का जश्न मना आपको बरगला रहे हैं।
इनके धोखे में ना आयें मतगणना स्थल पर मज़बूती से डटे रहें।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
27वें राउंड में स्वार विधानसभा सीट से एसपी प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खान 60884 वोट से आगे अपना दल (एस) प्रत्याशी हैदर अली खान पीछे.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- ”जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.”
-
मोहनलालगंज से BJP के अमरेश कुमार 5958 वोटों से आगे
-
मलिहाबाद से BJP की जया देवी 9416 वोटों से आगे
-
लखनऊ उत्तर से SP की पूजा शुक्ला 16458 वोटों से आगे
-
लखनऊ पश्चिम से BJP प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव 5900 वोटों से आगे
-
सरोजनीनगर से BJP के राजेश्वर सिंह 16631 वोटों से आगे
-
लखनऊ मध्य से SP के रविदास मेहरोत्रा 12775 वोटों से आगे
-
लखनऊ पूर्वी सीट से BJP के आशुतोष टंडन 24653 वोटों से आगे
-
लखनऊ कैंट से BJP के बृजेश पाठक 39877 वोटों से आगे
-
BKT से BJP के योगेश शुक्ला 7979 वोटों से आगे
समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60% मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है।
आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
एसपी ने यह आरोप भी लगाया है- ”जिन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, उन विधानसभा सीटों का विस्तृत ब्योरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड अत्यंत धीमी गति से हो रहा है.”
-
पंकज सिंह (बीजेपी): 96806
-
सुनील चौधरी (एसपी): 22353
-
कृपाराम शर्मा (बीएसपी): 6336
-
पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस): 6575
जिन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं उन विधानसभा सीटों का विस्तृत ब्यौरा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड अत्यंत धीमी गति से हो रहा है।
संज्ञान ले चुनाव आयोग तत्काल अपलोड कराए ब्योरा। @ECISVEEP @ceoup
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
सहारनपुर: नकुड विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के धर्म सिंह सैनी ने बढ़त बनाई हुई है.
सिराथू में भारी अंतर से कमल खिलेगा,
साइकिल पंचर है,उसे बनाने में 25 साल लगेगा !— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
कुंडा सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक चीफ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बढ़त बनाए हुए हैं.
14वें राउंड में स्वार विधानसभा सीट से एसपी प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खान आगे, अपना दल (एस) प्रत्याशी हैदर अली खान पीछे
सिराथू सीट पर बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य एसपी के टिकट पर उतरीं पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह बोले- ”लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खारिज कर दिया है और विकास के लिए वोट दिया है. हमने कभी नहीं सोचा था कि बीएसपी इतना खराब प्रदर्शन करेगी. समाजवादी पार्टी भी चतुराई से लड़ाई लड़ी थी. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दलों को जनता के लिए जमीन पर काम करना होगा.”
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- आज प्रदेश में होरी रे रसिया
आज प्रदेश में होरी रे रसिया। @BJP4India @BJP4UP #UPElection2022 pic.twitter.com/9ThwTpkmzI
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 10, 2022
दो राउंड में 6000 से ज्यादा मतों से पिछड़ने के बाद बीजेपी के नीलकण्ठ तिवारी एसपी के किशन दीक्षित के करीब पहुंचे ,अंतर हुआ कम
-
नीलकण्ठ तिवारी: 11494 वोट
-
किशन दीक्षित: 12867 वोट
सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
चौथा राउंड, करहल सीट का हाल: एसपी चीफ अखिलेश यादव को 20561 वोट, बीजेपी के एसपी सिंह बघेल को 6684 वोट
नई हवा है।
सपा सफ़ा है।
बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
एसपी चीफ अखिलेश यादव लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे, पार्टी के कई नेता पहले से पार्टी दफ्तर में मौजूद.
अब तक के रुझानों में लखनऊ कैंट सीट पर BJP प्रत्याशी बृजेश पाठक बढ़त बनाए हुए हैं.
कैराना विधानसभा सीट का हाल: अब तक के रुझानों में एसपी प्रत्याशी नाहिद हसन को बढ़त
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.
करहल विधानसभा सीट पर एसपी चीफ अखिलेश यादव भारी बढ़त बनाए हुए हैं.
प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह करीब 300 वोटों से आगे.
दूसरे राउंड में स्वार विधानसभा सीट से एसपी प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम 1769 वोट से आगे, अपना दल (एस) प्रत्याशी हैदर अली खान पीछे.
गौतमबुद्ध नगर में दूसरे राउंड में तीनों सीटों पर BJP आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी+ को बहुमत दिख रहा है, यह गठबंधन 205 सीटों पर आगे चल रहा है.
सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक बनने का काम किया था,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
सरधना सीट के रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम बढ़त बनाए हुए हैं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल, दोनों में बीजेपी एसपी से आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में एसपी का गठजोड़ उसे खास फायदा पहुंचाता नजर नहीं आ रहा.
सिराथू विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं.
थानाभवन विधानसभा सीट से पहले राउंड में बीजेपी के सुरेश राणा 171 वोट से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती 228 सीटों के रुझान में बीजेपी+ 152, एसपी+74 जबकि बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
जहूराबाद सीट से एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं. वहीं, लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी के राजेश्वर सिंह आगे चल रहे हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले में ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है. वहीं, पोस्टल बैलेट की गिनती में तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों के बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है, “जनता जीत रही है, गुंडागर्दी हार रही है.”
गोरखपुर (शहर) सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ, करहल विधानसभा सीट से एसपी चीफ अखिलेश यादव, रामपुर विधानसभा सीट से आजम खान और नोएडा विधानसभा सीट से पंकज सिंह आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझान में बीजेपी+ 70, एसपी+52 जबकि बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
बीजेपी के टिकट पर लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में दावा किया है कि वह 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.
वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के पोलिंग एजेंट को मतगणना स्थल पर जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी की है.
चुनाव आयोग ने फाजिलनगर विधानसभा के बूथ नंबर-105 राजापाकड़ की गिनती पर रोक लगा दी है. रिपोर्ट के अनुसार, मतदानकर्मियों ने मॉकपोल को डिलीट नहीं किया था और इसी लापरवाही के चलते चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है. अब हार-जीत का अंतर कम होने पर ही इस बूथ के मतों की गिनती की जाएगी. बता दें कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा विधानसभा में मतगणना स्थल पर 20 काउंटिंग टेबल बनाई गई हैं. वहीं, दादरी विधानसभा के लिए 20 काउंटिंग टेबल बनाई गई हैं जबकि जेवर विधानसभा के लिए 14 काउंटिंग टेबल बनाई गई हैं. आपको बता दें कि नोएडा में 38 राउंड, दादरी में 34 राउंड, जबकि जेवर में 30 राउंड में गिनती पूरी होगी.
मतगणना से पहले वाराणसी कमिश्नरी में धारा 144 लगा दी गई है. आपको बता दें कि वाराणसी में ईवीएम को लेकर बवाल हुआ था. इसके बाद चुनाव आयोग ने ऐक्शन लिया था. वाराणसी डीएम ने बताया है कि सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी.
सभी मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी और राज्य पुलिस बल शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मतगणना यूपी के सभी 75 जिलों में 10 मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना की जाएगी.
ADVERTISEMENT