UP चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, खुशी दुबे की मां की जगह बहन को टिकट
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार, 1 फरवरी को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार, 1 फरवरी को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 4 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस ने कानपुर की कल्याणपुर सीट से प्रत्याशी को बदला है. दरअसल कांग्रेस ने पहले इस सीट से बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद गिरफ्तार की गई खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब पार्टी ने खुशी की मां की जगह उनकी बड़ी बहन नेहा तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
गायत्री तिवारी का नाम मतदाता सूची से कट जाने के कारण नेहा तिवारी को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया था कि गायत्री तिवारी ने हाल में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें टिकट दिया गया था ताकि ”खुशी दुबे को इंसाफ मिल सके.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ समेत इन जिलों के उम्मीदवार फाइनल किए, नई लिस्ट में किसे मिला टिकट?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT