‘इस बार अखिलेश 300 पार’ का नारा देकर ममता बोलीं- UP से BJP को हटा दो, देश से हम हटा देंगे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर 8 फरवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की.

अपने संबोधन में बनर्जी ने कहा, ”आप लोग इकट्ठे होकर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए. हर जाति से मैं कहना चाहूंगी कि हर हर महादेव कह हम आप लोगों को कहेंगे कि आप लोग दिल से आगे बढ़िए, इंसानियत से आगे बढ़िए.”

उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश में अखिलेश रोशनी ला सकते हैं. मैं यूपी में आई क्योंकि यूपी की लड़ाई इज्जत की लड़ाई है. यूपी में अगर अखिलेश जीत जाएंगे, समाजवादी पार्टी जीत जाएगी…आप रास्ता दिखा दीजिए, आप दिशा दिखा दीजिए, हर प्रांत आपको ही फॉलो करेगा.”

ममता बनर्जी ने कहा, ”सब मिल जाओगे तो बीजेपी भाग जाएगी. यूपी से अगर आप हटा दो तो देश से हम हटा देंगे. ये वादा हमारा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान ममता ने नारा दिया, ”इस बार अखिलेश 300 पार, इस बार अखिलेश की सरकार. इस बार मां बहन की सरकार. इस बार स्टूडेंट-यूथ की सरकार. इस बार दलितों की सरकार. इस बार मुस्लिम की सरकार. इस बार हिंदुओं की सरकार. इस बार किसान की सरकार. इस बार देश की सरकार.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENT

  • ”बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है. शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया. बाबा साहेब अंबेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना की थी, आज बीजेपी उससे खेल रही है.

  • ”फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की जरूरत क्या है, आप कानून से काम लीजिए.

  • ADVERTISEMENT

  • ”आज सुबह के समय मुझसे ब्राह्मण समाज के लोग मिलने आए थे. उन्होंने मुझे बताया कि हम आपके आने पर अखिलेश जी को पूरा सपोर्ट करेंगे.”

  • इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए. वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके. इस बार बीजेपी का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा.”

    BJP का संकल्प पत्र: अखिलेश बोले- भाजपा भरोसा खो चुकी, आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT