UP चुनाव: तीसरे फेज की वोटिंग को लेकर PM मोदी, योगी, अखिलेश, मायावती ने की ये अपील
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के तहत रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान जारी है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के तहत रविवार, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने अपने-अपने पक्ष में दावे किए हैं और जनता से वोट करने की अपील भी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.”
समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने जसवंतनगर में वोट डालने के बाद कहा, ”बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे. हमने पहले 2 चरणों में शतक जड़ा है और इस चरण में भी एसपी और गठबंधन बाकी सभी से आगे होंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा अखिलेश ने ट्वीट कर अपील की, ”जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. तीसरे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें!”
अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चीफ शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ”तीसरे चरण के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि अखिलेश यादव 2022 में सीएम बनेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता. भारी बहुमत से बनेगी सरकार, 300 से ज्यादा सीटों के साथ.”
ADVERTISEMENT
यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन जिले में वोट डालने के बाद कहा, ”हमें विकास के लिए वोट करना चाहिए. सक्षम नेतृत्व और कानून के राज के लिए मतदान किया जा रहा है. लोग पिछले 5 सालों से खुशी और शांति से रह रहे हैं.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”पहले दो चरणों में बंपर वोटिंग हुई, तीसरे चरण में भी यही होगा. हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे.”
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मायावती ने कहा, ”सभी बढ़ चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें. साथ ही, विरोधी दलों के हर प्रकार के छद्म व अनवरत छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी (है).”
इसके आगे उन्होंने कहा, ”गरीबों को और गरीब बनाने वाली इनकी गलत नीतियों पर अब और ज्यादा भरोसा करने के बजाय वादा निभाने वाली बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प (है).”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ”उत्तरप्रदेश के मेरे बहनो-भाइयो, इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है. आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है. इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए. वोट जरूर करिए.”
UP चुनाव: रात में शादी, सुबह पत्नी को वोट डलवाने पहुंचा दूल्हा- कहा, ‘ये हमारी ड्यूटी है’
ADVERTISEMENT