‘पति राजेश्वर के पक्ष में मतदान के लिए IG पत्नी बना रहीं दबाव’, SP ने EC को लिखा लेटर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) लगातार चुनाव आयोग को लेटर लिखकर उस तक अपनी शिकायतें भेज रही है. इसी क्रम में एसपी ने 7 फरवरी को भी चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा है.

इस लेटर में एसपी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेंज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं.

एसपी ने अपने लेटर में आरोप लगाया है कि ‘लक्ष्मी अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों और मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. इनके पद पर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न नहीं हो सकेगा.’

मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे लेटर में समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि लखनऊ आईजी रेंज पुलिस के पद पर कार्यरत लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से लखनऊ जनपद से बाहर स्थानांतरित किया जाए और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

स्वाति सिंह का टिकट कटा, जिसे मिला उनका घर अफसरों का घराना, जानें राजेश्वर सिंह की कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT