UP चुनाव: एग्जिट पोल्स पर अखिलेश का बड़ा आरोप, बीजेपी को भी निशाने पर लिया
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की वोटिंग खत्म होने के बाद 8 मार्च को समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव का एक बयान सामने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की वोटिंग खत्म होने के बाद 8 मार्च को समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव का एक बयान सामने आया है.
एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी इस बयान में बताया गया है कि अखिलेश यादव ने ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने में लगे सभी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई देते हुए कहा है कि इनके प्रयासों से इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी.”
अखिलेश ने दावा किया है, ”समाजवादी पार्टी और गठबंधन के साथियों ने सभी चरणों के मतदान में बढ़त बनाए रखी, इसके फलस्वरूप 300 से अधिक सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन की जीत सुनिश्चित है.”
एसपी चीफ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लेते हुए कहा है,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”बीजेपी का नेतृत्व हर चरण के मतदान के बाद से ही हताश, निराश और कुंठाग्रस्त दिखाई पड़ा है. बीजेपी शुरू से ही छल और षड्यंत्र में माहिर पार्टी रही है. झूठ और फरेब उसकी राजनीति के पर्याय हैं.”
”समाजवादी साथियों की सतर्कता से चुनावों को मुद्दों से भटकाने और लोगों को झूठे वादों से बहकाने में जब बीजेपी को सफलता नहीं मिली तो वह चुनाव बाद भी कुप्रचार करने से बाज नहीं आ रही है.”
ADVERTISEMENT
”बीजेपी अभी भी सरकार के दुरुपयोग से ईवीएम में बंद जनादेश को अपमानित और लांछित करने में लगी है. प्रायोजित एग्जिट पोल के नाम पर बीजेपी समाजवादी साथियों का मनोबल तोड़ने का कुचक्र रच रही है.”
एसपी चीफ ने कहा है, ”यह तथ्य कैसे झुठलाया जा सकता है कि प्रदेश में किसान, नौजवान सभी बीजेपी राज में उत्पीड़न के शिकार हुए हैं, नौजवानों को बेरोजगारी ने घेर रखा है. महंगाई और भ्रष्टाचार ने लोगों की कमर तोड़ दी है.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘ये फर्जी एग्जिट पोल्स सिर्फ मतगणना को प्रभावित करने के लिए दिखाए जा रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी भाजपाई साजिश को सफल नहीं होने देने के लिए संकल्पित हैं.’
अखिलेश ने 8 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी बड़े आरोप लगाए हैं, जिनको आप नीचे दी गई स्टोरी में पढ़ सकते हैं.
‘लखनऊ से फोन आया कि जहां BJP हार रही हो वहां…’, वोट काउंटिंग से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT