यूपी चुनाव: ओपी राजभर बोले- ‘बीजेपी वालों ने खुद योगी की गर्मी शांत कर दी है’

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच सियासी हमले तेज होते जा रहे हैं. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.

सीएम योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान पर राजभर ने कहा, “भाजपा वालों ने खुद योगी की गर्मी शांत कर दी है. अयोध्या, मथुरा और काशी का टिकट मांगने पर भी योगी को नहीं दिया और वापस मठ में पहुंचा दिया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर योगी को पैदल करके मोदी जी ने खुद योगी की गर्मी ठंडी कर दी है.”

सीएम योगी के तमंचाधारी वाले बयान पर एसबीएसपी चीफ ने कहा, “मुख्यमंत्री बनने के पहले योगी के ऊपर खुद अपराधिक मामले थे. वे खुद तमंचाधारी हैं.” वाराणसी के आशापुर इलाके के कैंप कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए राजभर ने ये बातें कहीं.

सीएम योगी के दो लड़कों के दंगा कराने वाले बयान पर ओपी राजभर ने कहा, “एक साइकिल चोर दूसरे को साइकिल चोर ही समझता है. एक दंगाई दूसरे को दंगाई समझता है. भाजपा में सभी दंगाई हैं. बुलंदशहर में SHO की हत्या किसने की? भाजपाईयों ने की.”

सुभासपा चीफ ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी के 403 विधानसभा में से सिर्फ 18 सीटों पर ही सपा गठबंधन का पालन करते हुए अपने प्रत्याशी उतारेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि 31 जनवरी को यूपी चुनाव के लिए एसबीएसपी ने अपने 5 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक, ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनके बेटे अरविंद राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

कैराना, मुजफ्फरनगर में दिख रही गर्मी, मैं मई-जून में भी ‘शिमला’ बना देता हूं: CM योगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT