BJP छोड़कर SP में शामिल हुए कई नेता, अखिलेश बोले- ‘अब तो बाबा मुख्यमंत्री से कैच छूट गया’
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार, 14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेता सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार, 14 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेता सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हुए.
योगी मंत्रिमंडल और बीजेपी छोड़कर एसपी के पाले में जाने वाले नेताओं में स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा धर्म सिंह सैनी भी शामिल हैं. हालांकि, बीजेपी सरकार से इस्तीफा देने वाले एक और मंत्री दारा सिंह चौहान एसपी के कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए.
इसके अलावा शुक्रवार को एसपी में शामिल होने वाले पांच बीजेपी विधायक हैं- भगवती सागर (कानपुर में बिल्हौर), रोशनलाल वर्मा (शाहजहांपुर में तिलहर), विनय शाक्य (औरैया में बिधूना), बृजेश प्रजापति (बांदा में तिंदवारी) और मुकेश वर्मा (फिरोजाबाद में शिकोहाबाद). सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (सोनेलाल) विधायक अमर सिंह चौधरी भी एसपी में शामिल हो गए.
इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश ने कहा, “जो लोग खबर को देख रहे थे वो लोग जानते होंगे कि लगातार विकेट गिर रहे थे उधर, हमारे बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलना नहीं जानते, अगर वह जानते भी होते तो अब तो उनसे कैच छूट गया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य ने जैसा कहा कि जिस तरफ वो चल देते हैं, सरकार उसी की बन जाती है. इस बार वो अकेले नहीं चले हैं, बड़ी संख्या में अपने साथ लोगों को लेकर आए हैं.”
अखिलेश ने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा. यह जो अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े ही हो गए. जिन जिन लोगों ने आज मंच को देखा होगा, स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी भी उनके खिलाफ हो गए होंगे.”
उन्होंने कहा, “स्वामी जैसे ही आए पता नहीं किस जमाने का वॉरंट जारी कर दिया. अपना दल का साथ जबसे मिला है तब से उनकी जांच हो रही है, उन्हें परेशान किया जा रहा है.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा, “अब तो चुनाव आ गया है, इसी दिन का तो इंतजार कर रहे थे हम लोग कि चुनाव कब आएगा. साइकिल का हैंडल भी ठीक और पैडल भी और अब तो चलाने वाले भी इतने आ गए हैं. जब समाजवादी और अंबेडकरवादी साथ आ गए हैं तो साइकिल की रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता.”
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने दावा किया कि 400 सीटें भी यह गठबंधन जीत सकता है.
उन्होंने कहा, “हम लोग डिजिटल और वर्चुअल तरीके से काम करेंगे. हमारे कार्यकर्ता फिजिकल घर-घर और गांव-गांव जाएंगे. चुनाव आयोग के सारे नियमों का पालन करेंगे और बीजेपी का फिजिकली मुकाबला करेंगे.”
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
जिसका साथ छोड़ता हूं, उसका कहीं अता-पता नहीं रहता, बहन जी हैं उदाहरण: स्वामी मौर्य
ADVERTISEMENT