अखिलेश का दावा- ‘6 चरणों में जनता ने SP गठबंधन के पक्ष में 300 सीटों पर लगा दी मुहर’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें फेज की वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों से एसपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत से जनता के अधिकारों, अवसरों और सम्मान की रक्षा की गारंटी होगी.

एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक के 6 चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के पक्ष में जनता ने तीन सौ सीटों पर विजय की मुहर लगा दी है.

एसपी चीफ ने कहा, “शुरू से ही जनता ने समाजवादी पार्टी को ही मजबूत और भरोसे लायक विकल्प मान लिया है. बीजेपी राज में जिस तरह समाज के सभी वर्गो को परेशान किया गया है वह भुलाया नहीं जा सकता है. महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है, उससे जनता में बीजेपी के प्रति गहरी नाराजगी है. जहां बीजेपी 700 किसानों की मौत की जिम्मेदार है, वहीं युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी क्षम्य नहीं है.”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बीते पांच सालों के बीजेपी सरकार के कार्यकाल में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया गया, संविधान प्रदत्त अधिकारों पर हमला हुआ है, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सहित वंचित और कमजोर वर्गों के साथ सत्ता संरक्षण के बलबूते उत्पीड़न किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी चीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध, अराजकता और अत्याचार का जैसा तांडव बीजेपी सरकार में हुआ ऐसा उदाहरण अंग्रेजी शासनकाल में भी नहीं दिखाई पड़ता.

अखिलेश यादव ने कहा, “पांच साल से कराह रही जनता के साथ हुए अन्याय और अपमान की घटनाओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से डटी रही. हिस्सेदारी और भागीदारी की समस्या का समाधान निकालने के लिए समाजवादी पार्टी ने अनेक जनकल्याणकारी नीतियों को अपने वचन पत्र में शामिल कर सरकार बनने पर अविलंब लागू कराने का भरोसा जनता को दिया है.”

एसपी चीफ ने कहा, “सातवें चरण में भी समाजवादी पार्टी गठबंधन को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिलने जा रहा है. विधानसभा का चुनाव सम्मानित जनता ने लड़ा है. अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनना तय है. सरकार से पीड़ित जनता बीजेपी को सबक सिखा चुकी है, इसके लिए पूरे प्रदेश की जनता के आभारी हैं.”

ADVERTISEMENT

BJP के खिलाफ वोट डालने का संकल्प लेकर रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र: अखिलेश यादव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT